संसद में हंगामा: वोटर वेरिफिकेशन और अमेरिकी टैरिफ पर विपक्ष का विरोध, कार्यवाही स्थगित

0
32

संसद का मानसून सत्र फिर हंगामे की भेंट चढ़ा

नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025 — संसद का मानसून सत्र शुक्रवार को एक बार फिर विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों से बाधित हो गया। बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सांसदों ने जोरदार प्रदर्शन किया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही क्रमशः दोपहर 2 बजे और 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।


बिहार में चल रही वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन प्रक्रिया (SIR – State Intensive Revision) पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि इससे लाखों वोटरों को अवैध रूप से हटाया जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी संसद परिसर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

सांसद ‘लोकतंत्र का वार, NO SIR’ जैसे बैनर लेकर सदन के अंदर पहुंचे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नारेबाजी और पोस्टरबाजी जारी रही, जिसके चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।


अमेरिकी टैरिफ पर भी गरमाया मुद्दा

आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत के प्रमुख निर्यात उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इससे MSME सेक्टर को गंभीर झटका लगा है और 25.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान शेयर बाजार में दर्ज किया गया है।

  • ऑटो कंपोनेंट्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • ज्वेलरी
  • टेक्सटाइल
  • प्रोसेस्ड फूड

सरकार की सफाई

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर 4 दौर की बातचीत हो चुकी है। भारत ने देशहित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए हैं और बातचीत जारी है।


कार्य स्थगन नोटिस क्या है?

कार्य स्थगन नोटिस एक संसदीय प्रक्रिया है, जिसके तहत कोई सांसद किसी अत्यधिक महत्वपूर्ण विषय पर तत्काल चर्चा की मांग करता है। इसके लिए सामान्य कार्यवाही को रोककर विशेष मुद्दे को प्राथमिकता दी जाती है।


  • मानसून सत्र के 9 में से 5 दिन कामकाज बाधित
  • हर दिन विपक्षी सांसदों का कोई न कोई मुद्दे पर प्रदर्शन
  • अब तक विधायी कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं

बिहार वोटर वेरिफिकेशन विवाद और अमेरिकी टैरिफ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विपक्ष और सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है। संसद में कामकाज प्रभावित हो रहा है और आम जनता के महत्वपूर्ण मुद्दे हाशिए पर हैं।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here