सड़क हादसों में घायलों को बचाने पर अब मिलेगा 25,000 का इनाम, प्रदेश में “राहवीर योजना” लागू

0
36

भोपाल / मध्य प्रदेश में सड़क हादसों के दौरान घायलों की समय पर मदद करने वाले नागरिकों को अब सरकार सम्मान और प्रोत्साहन दोनों देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई “राहवीर योजना” को प्रदेश में लागू कर दिया गया है, जिसके तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को “गोल्डन-ऑवर” में अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को  25,000 रुपए का इनाम मिलेगा। 

मध्य प्रदेश में सड़क हादसों के दौरान घायलों की समय पर मदद करने वाले नागरिकों को अब सरकार सम्मान और प्रोत्साहन दोनों देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई “राहवीर योजना” को प्रदेश में लागू कर दिया गया है, जिसके तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को “गोल्डन-ऑवर” में अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार को  25,000 रुपए का इनाम मिलेगा। 

क्या है राहवीर योजना?
यदि कोई नागरिक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को “गोल्डन-ऑवर” (पहले 1 घंटे) के भीतर अस्पताल पहुंचाता है और घायल की जान बच जाती है, तो उस मददगार को  25,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। यह पुरस्कार राशि पहले 5,000 थी, जिसे अब बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है। घायल को सीधे अस्पताल पहुंचाने पर अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना दी जाएगी और इसकी एक प्रति उस नागरिक को भी सौंपी जाएगी। पुलिस कलेक्टर को भी इस संबंध में पत्र लिखेगी और इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा मददगार के बैंक खाते में सीधे राशि ट्रांसफर की जाएगी।

सरकार की मानवता केंद्रित पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना ना सिर्फ लोगों को समय पर चिकित्सा सहायता दिलाने में मददगार होगी, बल्कि “हर जान कीमती है” की भावना को भी मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद के लिए आगे आएं, क्योंकि अब सरकार न केवल उनकी सहायता करेगी, बल्कि उन्हें सम्मानित भी करेगी।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here