drnewsindia
विदिशा (म.प्र.)।पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में भारत सरकार एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर 2025 से 02 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहा है। इस सप्ताह का उद्देश्य देश के नागरिकों एवं विशेष रूप से छात्रों में ईमानदारी, पारदर्शिता, नैतिक मूल्यों तथा भ्रष्टाचार-मुक्त समाज के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।
कार्यक्रम के प्रारंभिक दिवस पर विद्यालय परिसर में विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर सतर्कता शपथ ली। शपथ के दौरान सभी ने सत्यनिष्ठा, सादगीपूर्ण व्यवहार तथा देशहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प दोहराया।
प्राचार्य ने दिया नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके नागरिकों की ईमानदारी और निष्ठा पर आधारित होती है।
उन्होंने कहा,
“भ्रष्टाचार न केवल विकास में बाधक है, बल्कि सामाजिक मूल्यों को भी कमजोर करता है। विद्यालय स्तर पर ही यदि छात्र सत्य और ईमानदारी को जीवन का आधार बना लें, तो आने वाली पीढ़ी एक मजबूत और विकसित भारत का निर्माण करेगी।”
उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्र-निर्माण में युवा पीढ़ी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को यह समझना चाहिए कि छोटी-छोटी नैतिक आदतें—जैसे सत्य बोलना, नियमों का पालन करना, स्वच्छता, समय-पालन और कार्य के प्रति निष्ठा—जीवन भर सफलता और सम्मान दिलाती हैं।
छात्रों ने सांस्कृतिक गतिविधियों से फैलाया सतर्कता संदेश
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान विद्यालय में कई प्रेरक एवं रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने—
- नुक्कड़ नाटक
- देशभक्ति एवं जागरूकता कविता पाठ
- भाषण प्रतियोगिता
- सतर्कता विषयक सेमिनार
- पोस्टर-मेकिन्ग एवं स्लोगन लेखन
- रंगोली निर्माण
- विचार लेखन प्रतियोगिता
नुक्कड़ नाटक में छात्रों ने भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। नाटक यह संदेश देता दिखाई दिया कि रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी, बेईमानी और अनुशासनहीनता समाज को खोखला कर देती है तथा इससे गरीब और कमजोर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित होता है।
कविता और भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नैतिक मूल्यों, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यपालन को लेकर प्रभावी विचार रखे। छात्रों द्वारा बनाई गई पोस्टर और स्लोगन प्रस्तुति ने विद्यालय परिसर में जागरूकता का सकारात्मक वातावरण बनाया।
सीसीए प्रभारी ने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सीसीए प्रभारी श्री एम. के. वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को सशक्त, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
विद्यालय परिवार की सहभागिता सराहनीय
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, हाउस मास्टर्स, प्रशासनिक स्टाफ तथा छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में शिक्षक-अभिभावक समिति और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय परिवार ने यह संदेश दिया कि ईमानदार समाज का निर्माण विद्यालय से ही शुरू होता है और नवोदय विद्यालय सदैव राष्ट्रहित में सकारात्मक एवं मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उद्देश्य
- विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास
- भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता
- समाज निर्माण में युवाओं की सक्रिय भूमिका




