समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूपये से लाया जा रहा मूंग जब्त

0
5
समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए हरदा जिले से अवैध रूपये से लाया जा रहा मूंग जब्त

सीहोर / कलेक्टर श्री बालागुरू के. के निर्देशानुसार राजस्व विभाग एवं मंडी की टीम द्वारा भैरूंदा तहसील के ग्राम श्यामपुर में अवैध रूप से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाया जा रहा है लगभग 900 बोरी मूंग जब्त किया गया। भैरूंदा एसडीएम श्री मदनसिंह रघुवंशी ने बताया कि हरदा जिले से अवैध रूप से समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ट्रक में भरकर व्यापारी का यह मूंग सीहोर जिले में लाया जा रहा था, जिसे जब्त कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी अधिकारियों को जिले में समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए अवैध रूप से अन्य जिलों तथा जिले व्यापारियों से लाए जाने वाले मूंग को जब्त करने और संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए है इसकी रोकथाम के लिए चेकिंग की कार्यवाही की जाए, ताकि अन्य जिलों तथा जिले के व्यापारियों का मूंग समर्थन मूल्य पर विक्रय न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here