सरकारी जमीन के विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला

0
28

पथरिया रविवार दोपहर सरकारी जमीन पर कब्जा रोकने पहुंचे सोनू रघुवंशी पर हिम्मत सिंह कुशवाहा और उसके भाई धनीराम कुशवाहा ने कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दिया। हमले में सोनू को गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंचे मोनू रघुवंशी और मनोज रघुवंशी को भी हल्की चोटें लगीं। हिम्मत सिंह और सोनू रघुवंशी के मकानों के बीच सरकारी जमीन खाली पड़ी है। मोहल्ले के लोग इस जमीन पर बरसों से कचरा डालते आ रहे हैं। मुख्य सड़क पर यात्री प्रतीक्षालय भी बना है। हिम्मत सिंह इस जमीन पर लंबे समय से नजर रखे था। अब वह वहां मकान बनाना चाहता था।
रविवार दोपहर उसने जमीन पर गड्ढा खोदना शुरू किया। सोनू रघुवंशी ने उसे रोका। इसी बात पर हिम्मत सिंह ने अपने भाई धनीराम के साथ मिलकर हमला कर दिया। समय रहते मोनू और मनोज ने बीच-बचाव किया। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। दोनों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here