सरकार की उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं का जीवंत उदाहरण है इछावर सिविल अस्पताल कायाकल्प योजना के तहत तीन बार पुरस्कृत हो चुका है इछावर सिविल अस्पताल

0
5

सीहोर / शहर के मध्य में स्थित प्राचीन जगदीश मंदिर में आगामी दिनों में पौधा रोपण के साथ ही भव्य टीन शेड का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। मंदिर में लाखों की लागत से पेवर ब्लॉक लगाए गए है और गत दिनों जगदीश यात्रा निकाली गई थी, शुक्रवार को जगदीश यात्रा चल समारोह के अध्यक्ष सुरेश गब्बर परमार ने यहां पर किए जा रहे निर्माण कार्य आदि पर चर्चा की। अध्यक्ष श्री परमार ने बताया कि परमार समाज के चंदर सिंह मंडलोई और पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम पटेल सहित निर्माण समिति की ओर से लंबे समय से मंदिर परिसर में विकास कार्य किए जा रहे है। आगामी दिनों में मंदिर में पौधा रोपण भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने और पौधारोपण करना, दोनों ही मंदिर की सुंदरता और पर्यावरण संरक्षण में योगदान करते हैं। पेवर ब्लॉक से मंदिर परिसर में एक साफ और व्यवस्थित रास्ता बनता है, जबकि पौधारोपण से हरियाली और शांति का वातावरण बनता है। परमार समाज के राज गुरु 232 मंदिरों के जीर्णोद्धार व अखिल भारतीय धर्म संघ के अध्यक्ष ब्रह्मलीन श्री 1008 पंडित काशीप्रसाद कटारे की प्रेरणा से इस मंदिर का जीर्णोद्धार सन 1961 में परमार समाज ने किया था।

अब मंदिर निर्माण समिति के द्वारा लाखों का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर में परमार समाज की ओर से समाज के शिव परमार, विष्णु परमार, जेपी परमार आदि ने बताया कि शीघ्र ही पौधा रोपण का कार्य किया जाएगा। 

     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here