विदिशा। परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिले में अवैध वाहनों एवं स्कूल बसों पर सख्ती से कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा के नेतृत्व में सागर रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान कुल 9 वाहन नियम विरुद्ध पाए गए। इनमें से 7 वाहनों से मौके पर ही ₹67,500 का शमन शुल्क वसूला गया। वहीं 2 वाहन—एक टीकमगढ़ से भोपाल बिना परमिट संचालित बस और एक स्कूल बस—को जब्त कर परिवहन कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

अभियान के दौरान यात्री वाहनों, मालवाहक वाहनों और स्कूल बसों की विशेष जांच की गई। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क सुरक्षा और परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।




