Drnewsindia.com/सीहोर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राष्ट्रीय आह्वान पर, पार्टी की सीहोर जिला इकाई ने मंगलवार, 18 नवंबर 2025 को, जिला सचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रहलाद दास बैरागी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन अपर कलेक्टर वीरेंद्र कुमार परमार को सौंपा।
यह प्रदर्शन “सामाजिक न्याय और समानता अभियान” के तहत आयोजित किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को बंद करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने की मांग करना था।
केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
ज्ञापन में भाकपा ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की फासीवादी प्रवृत्तियों के कारण दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक जनता और कमजोर महिलाएं त्रस्त हैं।
- सत्ता के संरक्षण में: प्रतिक्रियावादी, सांप्रदायिक और कट्टरपंथी ताकतें इन तबकों को प्रताड़ित कर रही हैं।
- अल्पसंख्यक: सरकार की जन विरोधी नीतियां अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की हैं।
- दलित और आदिवासी: दलितों पर सवर्णों के अत्याचार बढ़ रहे हैं, और उन्हें जाति के आधार पर अपमानित किया जा रहा है। आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन के पारंपरिक स्वामित्व से वंचित किया जा रहा है और उनकी संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है।
- महिलाएं: महिलाओं पर बलात्कार और हिंसा की वारदातें बढ़ रही हैं, और वे समान अधिकार और आर्थिक सुरक्षा से वंचित हैं।
भाकपा ने राष्ट्रपति से अपील की है कि वे भारत के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा सुनिश्चित करें और केंद्र तथा राज्य सरकारों को सामाजिक न्याय और समानता का अधिकार सर्व सुलभ कराने के लिए निर्देशित करें।
शक्कर फैक्ट्री चालू करने की स्थानीय मांग
राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ, प्रहलाद दास बैरागी ने सीहोर की शान कही जाने वाली शक्कर फैक्ट्री को चालू करने की स्थानीय मांग को पुरजोर तरीके से उठाया।
- भूमि संरक्षण: उन्होंने मांग की कि फैक्ट्री की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर शासन-प्रशासन अपने संरक्षण में लेकर राजसात करे।
- किसान और आय: बैरागी ने तर्क दिया कि चंबल, कालीसिंध, पार्वती लिंक सिंचाई परियोजना और नर्मदा जल से अब संपूर्ण सीहोर जिला सिंचित हो रहा है, इसलिए किसान गन्ना की खेती करेंगे, जिससे उनकी आय सुरक्षित होगी।
- रोजगार: फैक्ट्री के चालू होने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे जिले के साथ-साथ देश की आय में भी वृद्धि होगी।
श्री बैरागी ने चेतावनी दी है कि यदि शक्कर फैक्ट्री को चालू नहीं किया गया, तो पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रहलाद दास बैरागी, दिनेश कुमार मालवीय, सोनू, जुगल किशोर पाटीदार, राधेश्याम सोलंकी, अशोक पाटीदार, प्रहलाद सिंह हाड़ा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।




