सीएम पहुंचे प्राणी संग्रहालय, पक्षियों को खिलाया दाना

0
21

DR News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार रात इंदौर में ही रुके और सोमवार सुबह प्राणी संग्रहालय पहुंचे। यहां उन्होंने वन्य प्राणियों का निरीक्षण किया और रंग-बिरंगे पक्षियों को हाथ में उठाकर दुलार किया। सीएम ने उन्हें दाना भी खिलाया।

दो माह बाद फिर आएंगे, देंगे थियेटर की सौगात

दो माह बाद उद्घाटन करेंगे

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अगले दो माह बाद फिर इंदौर आएंगे। इस दौरान वे प्राणी संग्रहालय परिसर में निर्माणाधीन एम्पटी थियेटर का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट लगभग 3 करोड़ की लागत से अंतिम चरण में है।

सर्पों की प्रजातियों की जानकारी

सीएम ने किंग कोबरा सहित विभिन्न सर्प प्रजातियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षी केवल जू की शोभा नहीं, बल्कि हमारे पर्यावरणीय तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, गोलू शुक्ला, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा और निगमायुक्त दिलीप यादव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here