Drnewsindia.com/नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने स्पष्ट बढ़त के साथ जीत दर्ज की है। उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिल पाए। इस तरह राधाकृष्णन ने 152 वोटों से विजय हासिल की।

कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि इंडिया गठबंधन के पक्ष में 315 सांसद वोट करेंगे, लेकिन रेड्डी को अपेक्षा से 15 वोट कम मिले। वहीं बीआरएस और बीजेडी ने मतदान से दूरी बनाई। पंजाब बाढ़ के कारण शिरोमणि अकाली दल का एकमात्र सांसद भी वोटिंग में शामिल नहीं हो सका।
गौरतलब है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से जुलाई में इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था।
जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए नेताओं ने राधाकृष्णन को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उम्मीद जताई कि नए उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं को मजबूत करेंगे और निष्पक्ष रहकर दायित्व निभाएंगे। वहीं विपक्षी प्रत्याशी रेड्डी ने परिणाम को स्वीकारते हुए राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं।