Drnewsindia.com
सीहोर / 20-09-2025 मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर से भोपाल की ओर जा रही यात्री बस नापलाखेड़ी गांव के पास कुबरेश्वर धाम के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 6 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस चालक काफी तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था। सड़क पर मोड़ आने के दौरान अचानक बस का नियंत्रण बिगड़ा और वह सीधे सड़क से नीचे खेत में जा गिरी। रात का समय होने से आसपास के लोग डर गए और तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
तीन घंटे तक चला रेस्क्यू
सूचना मिलते ही मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर लगातार तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई यात्री बस में फंसे हुए थे जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
सभी घायल भोपाल के निवासी
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए सभी लोग भोपाल के रहने वाले हैं। घायलों का इलाज जारी है और फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है।
राहगीरों ने की मदद
हादसा रात के समय हुआ था, ऐसे में आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने भी तुरंत मदद की। पुलिस दल के साथ उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में सहयोग किया। ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य जल्द पूरा हो सका।
मौके पर पहुंचे बस मालिक
हादसे की जानकारी मिलते ही बस मालिक भी घटनास्थल पर पहुंच गया। फिलहाल पुलिस ने बस जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से हुआ।
लगातार हो रहे हादसे, सुरक्षा पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर रात के समय हादसे होते हैं। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा उचित निगरानी न होने के कारण ऐसे मामले सामने आते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में रात्रिकालीन यातायात पर विशेष नियंत्रण और सड़क सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाए जाएं।




