सीहोर / जिले में चैतरफा विकास कार्य चल रहे हैं। एक से दो साल के भीतर जब यह पूर्ण हो जाएंगे, सीहोर जिले को न केवल पर्यटन की दृष्टि से बल्कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी। जिले में छोटे-बड़े मिलाकर करीब 1000 करोड़ के प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है, जिसमें सलकनपुर देवी लोक, अमृत भारत रेलवे स्टेशन और दो रेलवे ओवरब्रिज काफी महत्वपूर्ण है। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पुराने इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर लगने वाले जाम की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी पुराने हाइवे को टू-लेन से फोर लेन भी कर रही है। 40 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट का कार्य करीब 50 से 60 फीसदी पूर्ण हो चुका है।
सलकनपुर देवी लोक बनने के बाद उज्जैन महाकाल मंदिर जैसी भीड़ मां विजयासन देवी धाम में दिखाई देगी। सलकनपुर देवी लोक फेस-02 पर भी सरकार विचार कर रही है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम इसका प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार को भेज चुका है, हालांकि अभी इसकी स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन बताया जा रहा है कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चैहान इसमें अच्छी खासी रूचि ले रहे हैं, जल्द ही सलकनपुर देवी धाम में देवीलोक फेस-02 को हरी झंडी मिलेगी।
कानियाखेड़ी में 22 करोड़ का जलाशयरू आष्टा क्षेत्र में 2 करोड़ रुपए की लागत से कानियाखेड़ी गांव में सबसे बड़े जलाशय का निर्माण हो रहा है। इस जलाशय के बनने से 12 गांव की 3800 हेक्टेयर जमीन सिंचिंत हो जाएगी। किसानों को रबी सीजन में बोवनी करने पलेवा और फसल में सिंचाई करने भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं, आसपास के एक हजार से अधिक जलस्त्रोत अलग रिचार्ज होंगे। अभी काम 80 प्रतिशत पूरा हो गया है।
शिव-पार्वती लोक कॉरिडोररू उज्जैन में महाकाल की तर्ज पर आष्टा में शिव-पार्वती लोक कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। एक करोड़ रुपए की लागत से होने वाले इस काम को कराने का जिमा ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को सौंपा गया है। मंदिर परिसर में विद्या पीठ भवन, गरीबों के लिए भोजन शाला, बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला का निर्माण होगा। पार्वती नदी से लेकर मंदिर के किले परिसर तक नदी में घाट बनने के साथ ही अन्य सौंदर्यीकरण आदि होगा। अभी 15 प्रतिशत के आसपास काम पूूरा हुआ है। शिव-पार्वती लोक कॉरिडोर बनते ही मंदिर की खूब सूरती और बढ़ेगी।
दो रेलवे ओवर ब्रिजरू शहर में रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक 104 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गेट पर 25 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। आरओबी का निर्माण कार्य करीब 50 से 60 फीसदी हो चुका है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ कार्य अंतिम चरण में है और विशाल मेगा मार्ट के सामने पिलर खड़े किए जा रहे हैं। रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर का काम रेलवे खुद करेगा। यह आरओबी करीब 700 लंबा और 15 मीटर चैड़ा है। पिलर 24 पिलर पर खड़ा किया जा रहा है। भोपाल-रतलाम रेलवे ट्रेक क्रॉसिंग क्रमांक 107 फंदा फाटक पर 28 करोड़ रुपए से 700 मीटर लंबा, 15 मीटर रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है।
अमृत भारत रेलवे स्टेशन
अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में 22 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से सीहोर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को वर्चुअल शिलान्यास किया था। इस पुनर्विकास में सरक्यूलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन बिल्डिंग व साइनेज के कार्य को अपग्रेडिंग किया जा रहा है। प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 कवरशेड बनाए जा रहे हैं। क्राउड हैडलिंग एरिया में विकास कार्य चल रहा है। प्लेटफार्म नंबर 1 को ऊंचा कर बढ़ाना है और प्लेटफार्म नंबर 2 को ऊंचा किया जाना प्रस्तावित है।
सलकनपुर देवी लोक
सलकनपुर में देवी लोक का निर्माण किया जा रहा है। मां विजयासन देवी धाम में देवी लोक निर्माण का प्रोजेक्ट 240 करोड़ रुपए का है। देवी लोक में 64 योगिनियों को यूरल रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। मंदिर पहुंचने से पहले ही माता विजयासन देवी के 9 स्वरूपों की कहानी श्लोकों के माध्यम से दर्शाया जाएगा।