सीहोर के चार गांवों में दहशत: अहमदपुर वन क्षेत्र से निकलकर खेतों में घूम रहा ‘तेंदुआ’, CCTV में कैद हुई हलचल

0
6

⚠️ ग्रामीणों में दहशत का माहौल; वन विभाग की गश्त तेज, पर अभी तक पकड़ा नहीं जा सका खूंखार जानवर


सीहोर / जिले के अहमदपुर वन क्षेत्र से सटे चार गांवों में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की लगातार मौजूदगी (Movement) ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। खेतों और आबादी के करीब खतरनाक वन्यजीव के दिखने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

किन गांवों में दिखा तेंदुआ?

तेंदुए का मूवमेंट जिन गांवों में देखा गया है, वे इस प्रकार हैं:

  • पनदा
  • कोलूखेड़ी
  • जेतला
  • भैरूपुरा

वीडियो और CCTV में कैद प्रमाण

ग्रामीणों ने तेंदुए के दिखने की तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड किए हैं:

  • कोलूखेड़ी: मुकेश मीणा के खेत पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की स्पष्ट तस्वीर कैद हुई है।
  • जेतला: गांव में स्कूल के पास भी इस जंगली जानवर का मूवमेंट देखा गया था, जिससे बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
  • भैरूपुरा और पनदा: यहां के किसानों और ग्रामीणों ने खेतों में घूमते तेंदुए का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वन विभाग की कार्रवाई

वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

अहमदपुर वन विभाग के डिप्टी रेंजर एचपी डागर ने बताया, “ग्रामीणों की सूचना के बाद हमने पूरे क्षेत्र में गश्त (Patrolling) बढ़ा दी है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक सावधानी कदम उठाए जा रहे हैं। जहां से भी तेंदुए की सूचना मिलती है, हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है।”

सबसे बड़ी चुनौती: लगातार गश्त के बावजूद, अभी तक इस तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है, जिसके कारण ग्रामीण अभी भी भयभीत हैं और खासकर शाम के समय खेतों पर जाने से बच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here