सीहोर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक हाथ में धारदार हथियार लेकर मंदिर में घुस आया। आरोपी ने मंदिर के पुजारी जय दुबे के बेटे और सेवक लोकेश सोनी पर हमला करने की कोशिश की और धमकी दी—“24 घंटे में पैसे नहीं मिले, तो अंजाम बुरा होगा!”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धमकी भरा वीडियो
घटना का वीडियो खुद पुजारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी महेश यादव मंदिर परिसर में घुसकर पुजारी के बेटे से बदसलूकी करता है और उसे हथियार दिखाकर डराने की कोशिश करता है।
पुलिस ने 24 घंटे में की गिरफ्तारी
शिकायत मिलने पर मंडी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महेश यादव के खिलाफ IPC की धारा 296, 351(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पैसों के विवाद से मंदिर तक पहुंचा मामला
जानकारी के मुताबिक, महेश यादव ने किसी पुराने केस में पुजारी की मदद के लिए आर्थिक सहयोग दिया था। जब पुजारी ने पैसे लौटाने में देरी की, तो आरोपी सीधे मंदिर में धमकी देने पहुंच गया।
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
देशभर में प्रसिद्ध इस मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन घटना के समय न कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद था, न ही कोई पुलिस गश्त।
अब सवाल उठ रहा है