Drnewsindia.com
सीहोर, 2 अक्टूबर 2025
सीहोर जिले के ग्राम उलझावन में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति पर अचानक गुजर रहे ट्रैक्टर का आगे का पहिया चढ़ गया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और चालक ने भी समझदारी दिखाते हुए ट्रैक्टर रोक दिया। हैरानी की बात यह रही कि जिस व्यक्ति पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा, वह पूरी तरह सुरक्षित निकला और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर ट्रैक्टर समय रहते न रुकता तो पीछे का पहिया भी गुजर जाता और हादसा गंभीर रूप ले सकता था।
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। लोग जहां चालक की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं, वहीं सड़क किनारे खड़े रहने के ख़तरों पर भी चेतावनी दे रहे हैं।




