सीहोर बनेगा औद्योगिक विकास का नया हब: 2000 करोड़ के निवेश से खुलेंगे रोजगार के द्वार

0
26
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीहोर जिले के बडियाखेड़ी में नई औद्योगिक इकाइयों के भूमि पूजन और आशय पत्र वितरण कार्यक्रम को किया संबोधित

drnewsindia.com/सीहोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘भारत फर्स्ट’ नीति और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक क्रांति की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में सीहोर जिले के बडियाखेड़ी में 2000 करोड़ रुपए के निवेश से नई औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत की जा रही है, जिससे जिले में रोजगार और कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भूमि पूजन और आशय पत्र वितरण समारोह में कहा, “भारत अब सिर्फ सोने की चिड़िया नहीं, बल्कि सोने का बाघ बनकर दहाड़ रहा है। मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश निवेश और विकास में आगे बढ़ रहा है।”

डॉ. यादव ने बताया कि सीहोर में जल्द ही एक लाख मैट्रिक टन सब्जियों की खरीदी का सिस्टम लागू होगा, जिससे लगभग दो लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं फूड इंडस्ट्रीज और पावर ट्रांसफार्मर यूनिट से किसानों और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

राज्य सरकार रोजगार परक उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। महिलाओं के लिए 6000 और पुरुषों के लिए 5000 रुपये प्रतिमाह का अनुदान उद्योगपतियों को दिया जाएगा।

कृषि, निवेश और सांस्कृतिक विकास साथ-साथ

12 से 14 अक्टूबर को सीहोर में राज्य स्तरीय कृषि मेला आयोजित होगा जिसमें देशभर के किसान, उद्योगपति और विशेषज्ञ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने ‘श्रीकृष्ण पथ’ और वृंदावन ग्राम योजना जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी।

औद्योगिक भूमि पूजन और आशय पत्र वितरण

डॉ. यादव ने 6 नई औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया, जिनमें वान्यावेदा ग्रीन्स, बारमॉल्ट, सीजी पावर, श्रीकृष्णा इंडस्ट्रीज, स्क्वायर मीटर और आईटीसी शामिल हैं। साथ ही 6 अन्य इकाइयों को आशय पत्र सौंपे गए, जिससे 1200 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

नेताओं और मंत्रियों की राय

  • मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि डॉ. यादव वैश्विक निवेशकों को प्रदेश में आकर्षित कर रहे हैं।
सीहोर। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कृणा गौर ने संबोधित किया
  • श्रीमती कृष्णा गौर ने इस कार्यक्रम को सीहोर के लिए ऐतिहासिक बताया।
सीहोर। कार्यक्रम में सीहोर विधायक सुदेष राय ने संबोधित किया
  • विधायक सुदेश राय ने कहा कि यह निवेश जिले के विकास का नया द्वार खोलेगा इस अवसर पर सीहोर विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में निरंतर औद्योगिक विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीहोर में हो रहा यह औद्योगिक निवेश जिले के लिए विकास के नए द्वारा खोलेगा।

इस कार्यक्रम में यह थे उपस्थित

सीहोर। कार्यक्रम में उपस्थित जिलावासी

      कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, बुधनी‍ विधायक रमाकांत भार्गव, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, उद्योग‍पति अमरकौल, विशाल अग्रवाल, पुष्पराज सिंह, शुभम खंडेलवाल, सीपी शर्मा, आयुष पाराशर, उद्योग प्रमुख सचिव घवेंद्र सिंह, कलेक्टरबालागुरू के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला, सन्नी महाजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, उद्योगपति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।भाजपा, प्रशासन और उद्योग जगत के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here