Drnewsindia.com/सीहोर। जिले के ग्राम छिदगांव मौजी में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जमकर तबाही मचाई। रेत से भरी नीले रंग की सोनालिका DI47 ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित खाद वितरण सोसायटी की दुकान के केबिन में जा घुसी और पलट गई। इस हादसे में सोसायटी का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं पास में खड़ी 5 से 6 मोटरसाइकिलें भी बुरी तरह डैमेज हो गईं।

लापरवाही से ड्राइविंग बनी हादसे की वजह
घटना की सूचना मिलते ही थाना भैरुंदा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए यातायात को सुचारु कराया।
पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके कारण वह नियंत्रण खो बैठा और सोसायटी की दुकान में घुस गया।
ड्राइवर पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज
सोसायटी प्रभारी अशोक मीना की रिपोर्ट पर, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ड्राइवर शुभम पिता देवलाल गौंड़ (20 वर्ष, निवासी ग्राम आम्बाकदीम) को हिरासत में लिया।

- शुरुआती तौर पर, ड्राइवर के खिलाफ धारा 281, 324(4) बीएनएस और 184 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

- मेडिकल जांच के बाद, ड्राइवर के नशे की हालत में पाए जाने पर मामले में धारा 185 एमवी एक्ट का भी इजाफा किया गया है।
- पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है।

अवैध रेत को लेकर खनिज विभाग को पत्राचार
हादसे के बाद ट्रॉली में भरी रेत को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने रेत की रॉयल्टी और अन्य संबंधित वैधानिक कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को पत्राचार किया है।

ग्रामीणों ने की स्पीड ब्रेकर की मांग

इस गंभीर हादसे के बाद ग्रामीणों ने गांव में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को

रोका जा सके। मौके पर मौजूद तहसीलदार भैरुंदा ने ग्रामीणों की मांग पर संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।




