सीहोर / मंडी में 4300 रुपए पार हुआ शरबती गेहूंजिले को एक नई पहचान दिलाने वाले शरबती गेहूं के भाव में पिछले कुछ दिनों से वृद्धि देखने को मिल रही है।गुरुवार को सीहोर कृषि उपज मंडी में शरबती गेहूं की कुल 4860 क्विंटल की आवक दर्ज हुई। यह न्यूनतम 2775 और अधिकतम 4319 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिका। इससे शरबती गेहूं लेकर आए किसान खुश नजर आए। कृषि उपज मंडी में कुल सभी उपज की 13 हजार 851 क्विंटल की आवक हुई। इससे सुबह की नीलामी में ट्रैक्टर-टॉली की संया अधिक रही, लेकिन दोपहर में कम हो गई थी। प्रबंधन की माने तो आगामी दिनों में आवक में इजाफा होगा।
अच्छे भाव मिल रहे हैंकृषि उपज मंडी में सभी उपज के किसानों को अच्छे भाव मिल रहे हैं। आवक भी अच्छी हो रही है। किसानों को आगे भी इसी तरह से अच्छे भाव मिलते रहेंगे।