सीहोर में अवैध शराब के साथ भोपाल का आरोपी गिरफ्तार, कार सहित ₹7.32 लाख का सामान जब्त

0
17

श्यामपुर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद फरमान (निवासी रोशनपुरा, भोपाल) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था, लेकिन सक्रिय कार्रवाई के बाद उसे भोपाल के बाणगंगा स्थित ब्लू स्टार स्कूल के पास से पकड़ा गया।

कैसे हुआ खुलासा
एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश और एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुरावर की ओर से एक स्विफ्ट कार में शराब की पेटियां लाई जा रही हैं। सोंठी जोड़ पर रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने कार की स्पीड बढ़ाकर सीहोर की तरफ भागने की कोशिश की।

निवारिया रोड पर आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। तलाशी में स्पेशल व्हिस्की की पेटियां मिलीं, जिनकी कीमत ₹1,32,636 है। साथ ही ₹6 लाख की स्विफ्ट कार और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। कुल जब्त सामान की कीमत ₹7,32,636 आंकी गई।

मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here