सीहोर / में आज दोपहर एक कार चालक की लापरवाही से तीन अलग-अलग स्थानों पर दुर्घटनाएं हुईं। कार चालक ने सबसे पहले गाड़ी अड्डे के पास आनंद डेरी के नजदीक एक कार को टक्कर मारी।
इसके बाद चालक ने भागने की कोशिश की और इंग्लिश पुरे में एक ठेले को टक्कर मार दी। फिर एक ऑटो को भी टक्कर मारते हुए तेज गति से भागने लगा। स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया और इंडियन बैंक के सामने चालक को पकड़ लिया।
कोई हताहत नहीं
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि कार चालक ने किस तरह तेज गति से वाहन चलाते हुए तीन जगहों पर दुर्घटनाएं की। राहत की बात यह रही कि इन तीनों दुर्घटनाओं में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।