सीहोर में जबरन वसूली करने वाला युवक गिरफ्तार

0
33

सीहोर / पुलिस ने जबरन वसूली और मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभिषेक साहू उर्फ मुर्गी (20) ने पीड़ित रितिक जानपुरे से 100 रुपए की मांग की थी। मना करने पर उसने जातिसूचक गालियां दीं और बेल्ट से मारपीट की।
पीड़ित रितिक जानपुरे सुभाष कालोनी भैरुंदा का रहने वाला है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में टीम ने मुखबिर नेटवर्क और तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज अपराधों के कारण प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here