सीहोर | 20 अगस्त 2025
शहर के छावनी क्षेत्र में स्थित नव युवा संगठन, नमक चौराहा आगामी दिनों में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन करेगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।
भूमि पूजन से हुई शुरुआत
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर छावनी समिति के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने बताया कि नमक चौराहा पर नव युवा संगठन लगातार दूसरे वर्ष गणेशोत्सव का आयोजन कर रहा है। बुधवार को विधिवत भूमि पूजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और श्रद्धालु शामिल हुए।
माहौल में दिखा उत्साह
पूरे क्षेत्र में गणेशोत्सव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार आयोजन और भी भव्य होगा और युवाओं की भागीदारी के साथ धार्मिक माहौल को विशेष रूप से सजाया जाएगा।