सीहोर | 21 अगस्त 2025
शहर के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता स्व. कैलाश नारायण सारंग की स्मृति में आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेश की 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
सेमीफाइनल का रोमांच
लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली चार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
पहला सेमीफाइनल – सीहोर बनाम मंडला (दोपहर 1 बजे)
दूसरा सेमीफाइनल – इंदौर बनाम धार (दोपहर 3 बजे)
मैच शहर के चर्च मैदान में खेले जाएंगे, जहां खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजन की जानकारी
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की शुरुआत 16 टीमों के साथ हुई थी और अब यह रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है।




