सीहोर / के कलेक्टर बालागुरू के. ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में टीएल मीटिंग की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में अलग-अलग विभागों के काम और सीएम हेल्पलाइन के पेंडिंग मामलों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो छात्र बोर्ड एग्जाम में फेल हो गए हैं, उनके लिए खास तैयारी की जाए। जून में दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए उनके लिए एक्स्ट्रा क्लास चलाई जाए।
कलेक्टर ने जिले के हर छात्र की सफलता को प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि जिले का हर बच्चा पास हो और आगे की पढ़ाई कर सके, इसके लिए पूरी कोशिश की जाए।सीहोर के कलेक्टर बालागुरू के. ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में टीएल मीटिंग की अध्यक्षता की। इस मीटिंग में अलग-अलग विभागों के काम और सीएम हेल्पलाइन के पेंडिंग मामलों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो छात्र बोर्ड एग्जाम में फेल हो गए हैं, उनके लिए खास तैयारी की जाए। जून में दोबारा होने वाली परीक्षा के लिए उनके लिए एक्स्ट्रा क्लास चलाई जाए।
कलेक्टर ने जिले के हर छात्र की सफलता को प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि जिले का हर बच्चा पास हो और आगे की पढ़ाई कर सके, इसके लिए पूरी कोशिश की जाए।
पढ़ाई छोड़ने वाले छात्र और उनके घरवालों को मोटिवेट करें
उन्होंने कहा कि जो 12वीं पास कर चुके हैं, उनके कॉलेज में एडमिशन की सही निगरानी की जाए। इसके अलावा जो छात्र पढ़ाई छोड़ रहे हैं, उन्हें और उनके घरवालों को समझा कर आगे की पढ़ाई के लिए मोटिवेट करें।