सीहोर में रक्षाबंधन की रौनक, बाजार में उमड़ी भीड़

0
23

सीहोर / में रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में राखी की दुकानें सज चुकी हैं और बहनों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बाजार में रंग-बिरंगी राखियों के साथ-साथ नए डिजाइनों का भी बोलबाला है।

रक्षाबंधन का महत्व

ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। बदले में भाई बहन की सुरक्षा का वचन देता है।

रक्षाबंधन की तिथि व शुभ मुहूर्त

  • त्योहार की तिथि: 9 अगस्त, शनिवार
  • पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 8 अगस्त दोपहर 2:12 बजे
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त: 9 अगस्त सुबह 1:21 बजे
  • भद्रा काल: 8 अगस्त दोपहर 2:12 बजे से 9 अगस्त सुबह 1:52 बजे तक
  • राखी बांधने का शुभ समय: सुबह 5:35 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक
  • विशेष अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:00 से 12:53 बजे तक

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल का असर नहीं रहेगा, इसलिए बहनें बिना किसी चिंता के राखी बांध सकेंगी।

बाजार में राखियों की रेंज

राखी विक्रेता मोहित अरोरा के अनुसार, इस साल बाजार में 10 रुपए से लेकर 350 रुपए तक की राखियां उपलब्ध हैं।
लोकप्रिय राखियां:

  • एडी की राखी – ₹200
  • कोरियर राखी – ₹100
  • खाटू श्याम राखी – ₹70
  • भैया-भाभी सेट – ₹350
  • रुद्राक्ष, महादेव त्रिशूल, गणेश जी राखी – ₹40
  • किड्स कार्टून राखी – ₹150 तक

रेशम धागों और की-रिंग वाली राखियां भी खरीदारों को खूब लुभा रही हैं।

ट्रैफिक पर असर नहीं

इस बार बाजार में राखी की दुकानें केवल स्थायी दुकानों पर ही सजी हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनी हुई है और खरीदारों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here