सीहोर में सात नकबजनी का खुलासा: पांच बदमाश गिरफ्तार, 24 लाख का माल बरामद

0
35

ATM तोड़ने की कोशिश भी की थी, चोरी का माल दो सुनारों को बेचते थे

Drnewsindia.com/सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में हुई सात बड़ी नकबजनियों और एक एटीएम तोड़ने के प्रयास की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे कुल 24 लाख 5 हजार रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया है। यह गिरोह चोरी के बाद गहने और नकदी स्थानीय सुनारों को बेच देता था। पुलिस ने दोनों सुनारों को भी गिरफ्तार कर लिया है।


ऐसे हुआ खुलासा

इछावर क्षेत्र में दो जून से एक अगस्त के बीच लगातार सात घरों में नकबजनी की वारदातें हुई थीं। घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत और थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई।

तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अंकुर वर्मा, गोलू उर्फ अभिषेक वर्मा, और नीरज वर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने नकबजनी की बात कबूल की।


चोरी का माल ऐसे बेचते थे

  • आरोपी चोरी के सोने-चांदी के जेवर और नकदी इछावर के दो सुनारों – पियूष उर्फ गब्बर सोनी और सुमित सोनी को बेचते थे।
  • पुलिस ने दोनों सुनारों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने जब्त किया

  • 12 तोला सोना
  • 2.5 किलो चांदी
  • ₹9,05,000 नकद
  • दो बाइक, हथौड़ा और ATM तोड़ने की टामी

कुल जब्त माल की कीमत ₹24.05 लाख आंकी गई है।


🏦 एटीएम तोड़ने की कोशिश भी

  • आरोपियों ने 21 जनवरी को इछावर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास भी किया था।
  • इस वारदात में इस्तेमाल औजार भी बरामद कर लिए गए हैं।

अभी भी फरार हैं तीन आरोपी

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह के तीन अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here