सीहोर में स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में लगाए बिजली विभाग के खिलाफ नारे

0
12

डीआर न्यूज इंदिया सीहोर/ सीहोर में मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगाया जा रहा है स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ताओं को बिजली के बिल लगभग चार गुना ज्यादा आ रहे हैं इस बात से नाराज लोगों ने आज सीहोर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।


जानकारी के अनुसार सीहोर में विद्युत वितरण कंपनी अपने बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा रही है लेकिन स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद उपभोक्ताओं के बिजली बिल सामान्य से काफी अधिक आ है इस बात को लेकर बिजली उपभोक्ताओं में और स्थानीय नागरिकों में तेजी से नाराजगी बढ़ती जा रही है आज बड़ी संख्या में नागरिक कलेक्टर कार्य में पहुंचे जहां बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस बात का विरोध किया गया है कि जो स्मार्ट मीटर है जिसके कारण उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बाहर पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग में कुछ माह पहले ही मीटर बदले थे और बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसके कारण लाइट बंद होने के बाद भी मीटर रीडिंग बताता रहता है और लाइट जलती रहती है स्मार्ट मीटर का विरोधजिले में धीरे-धीरे बढ़ रहा था लेकिन आज लोगों का आक्रोश खुलकर सामने आ गया है जिसमें बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण नागरिक कौन है कलेक्टर

कार्यालय पहुंचकर विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में लगाए बिजली विभाग के खिलाफ नारे


उल्लेखनीय है कि सीहोर में विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर लगा रही है लेकिन देखने में आ रहा है कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम कई घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लग रही है क्योंकि लोग उनको मना कर देते हैं जबकि अनेक लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं ऐसे में स्मार्ट मीटर लगाए जाने में मनमानी की जा रही है और भेदभाव भी किया जा रहा है।
इस संबंध में विद्युत वितरण कंपनी की अधीक्षण यंत्री सुधीर शर्मा का कहना है कि बिना कारण विरोध किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here