सीहोर में हाई स्कूल परीक्षा में 85.54% छात्र पास:पिछले साल से 15 फीसदी ज्यादा बच्चों ने मारी बाजी

0
25

सीहोर / जिले में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिले के 103 परीक्षा केंद्रों पर 22,306 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस वर्ष परिणाम 85.54% रहा, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है।

वर्ष 2023 में परीक्षा परिणाम 72.70% था। वहीं, 2024 में यह 68.32% रहा था। विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के कारण मध्य प्रदेश में सीहोर जिले का सातवां स्थान इस वर्ष भी बरकरार रहा।

परीक्षा परिणाम सुबह जल्दी घोषित हो गया था। हालांकि, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में दोपहर 12:30 बजे तक वेबसाइट नहीं खुल पाई। इस कारण जिला स्तरीय मेरिट सूची की जानकारी नहीं मिल पाई। इस बार विद्यार्थियों की अंक सूची और मेरिट सूची अलग-अलग वेबसाइट पर उपलब्ध थी। विद्यार्थियों ने अपने व्यक्तिगत अंक तो देख लिए, लेकिन मेरिट सूची की जानकारी प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here