Drnewsindia.com
30,000 और मोबाइल छीनने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में; दोनों पर पहले भी दर्ज हैं मामले
सीहोर/इंदौर। मंडी पुलिस को कुबेरेश्वर धाम के पास हुई लूट की गुत्थी सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बस रोककर यात्रियों से लूटपाट करने वाले इंदौर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान और हथियार भी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
मंडी थाना पुलिस ने जिन दो बदमाशों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
- मोहम्मद मोहसिन पिता मोहम्मद शकील (निवासी: तमन्ना सर्विस सेंटर के पास, खजराना, इंदौर)
- आदिल पठान पिता युसुफ पठान (21) (निवासी: 64 अंसारी बाग, मस्जिद वाली गली, पालदा, इंदौर)
पूर्व में भी दर्ज हैं गंभीर मामले
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है:
- मोहम्मद मोहसिन: इस पर पूर्व में इंदौर के तेजाजी नगर थाना में आर्म्स एक्ट और खजराना थाना में पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।
- आदिल पठान: इसके खिलाफ भंवरकुआं थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।
कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि कुबेरेश्वर धाम के पास उन्होंने एक बस को रोका था।
- बस से अर्जुन और उसके मित्र को नीचे उतारा गया।
- उन्हें एक निर्माणाधीन इमारत के पीछे ले जाकर मारपीट की गई।
- पीड़ित अर्जुन की जेब से ₹30,000 नकद और एक रियलमी (Realme) कंपनी का मोबाइल फोन जबरन छीन लिया गया।
जब्त माल और आगे की कार्रवाई
मंडी पुलिस ने दोनों आरोपियों को आजाद नगर और खजराना, इंदौर से हिरासत में लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट का माल बरामद कर लिया है:
- लूटा गया रियलमी मोबाइल फोन
- ₹7,200 नकद
- घटना में इस्तेमाल किया गया लोहे का पाइप
पुलिस अब घटना में प्रयुक्त बाइक की जब्ती के लिए दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।




