Box Office Collection Day 2: ‘सुपरमैन’ फिल्म को इंडियन दर्शक इतना पसंद कर रहे हैं कि फिल्म ने इंडिया में दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा कमाई कर ली है.
डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम/सुपरमैन’ फ्रेंजाइजी की पहली फिल्म साल 1978 में आई थी. क्रिस्टोफर रीव स्टारर इस फिल्म से शुरू हुआ सुपरहीरो फिल्मों का ये सफर अब 47 साल पूर कर चुका है और 47वें साल में ‘सुपरमैन’ फिल्म फिर से रिलीज हुई. इस बार क्रिस्टोफर रीव की जगह डेविड कोरेन्सवेट सुपरमैन बनकर दिखे हैं.
कई मार्वल और डीसी की फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके जेम्स गन ने डीसी यूनिवर्स की नई शुरुआत करने वाली इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म ने इंडिया में और दुनियाभर में पहले ही दिन कमाई के नए कीर्तिमान रचे हैं.
इंडिया में भी इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि कई नई-पुरानी इंडियन फिल्मों के थिएटर्स में मौजूद होने के बावजूद इस फिल्म को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.
‘सुपरमैन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, इंडिया में पहले दिन 6.9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तो वहीं दूसरे दिन 6:05 बजे तक फिल्म ने 5.84 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 12.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘सुपरमैन’ का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
स्क्रीनरांट के मुताबिक, इस फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 363 मिलियन डॉलर यानी करीब 3113 करोड़ रुपये है. फिल्म के वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो डेडलाइन के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में 55 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं.
इसे इंडियन रुपयों में कन्वर्ट करें तो ये करीब 472 करोड़ रुपये के करीब पहुंचता है. यानी जहां ‘सितारे जमीन पर’ जैसी फिल्म 22 दिन में वर्ल्डवाइड 239.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई है, वहीं ये फिल्म कुछ ही घंटों में 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है