सुल्तानपुर थाना अंतर्गत भोपाल-जबलपुर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना वाहन में सवार 06 व्यक्तियों की मृत्यु हुई, गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों का जिला अस्पताल में उपचार जारी

0
32

रायसेन/ जिले में सुल्तानपुर थाने के अंतर्गत नेशनल हाइवेदृ45 पर बम्होरी ढाबे के पास तेज रफ्तार तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर लगभग 10 फीट गहरी खाई में गिर जाने से वाहन में सवार 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है तथा तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं! घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सुल्तानपुर भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन को घायलों के उपचार के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पांडे ने दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण किया और विस्तृत जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि चार पहिया वानह में सवार सभी 9 व्यक्ति इंदौर के निवासी हैं, जो बिहार के पटना में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय यह दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दुर्घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति, दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। दुःख की विकट घड़ी में सभी शोकाकुल परिवारों के साथ सरकार की गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रू एवं गंभीर घायलों को 50-50 हजार रू की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here