Homeधार्मिकसोमवार को किया जाएगा भगवान शिव का केसर से अभिषेक

सोमवार को किया जाएगा भगवान शिव का केसर से अभिषेक

सीहोर।  शहर के सीवन तट पर हनुमान मंदिर गोपालधाम में शिव प्रदोष सेवा समिति के तत्वाधान में एक माह तक आयोजित होने वाले शिव शक्ति दिव्य अनुष्ठान वैशाख महापर्व का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सुबह भगवान शिव का अभिषेक के अलावा हवन-पूजन और आरती का आयोजन किया गया। अब सोमवार को महोत्सव के अंतर्गत केसर से अभिषेक किया जाएगा। यज्ञाचार्य पंडित पवन व्यास, पंडित कुणाल व्यास के मार्गदर्शन में आधा दर्जन से अधिक विप्रजनों के द्वारा मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और राम चरित्र मानस के पाठ के अलावा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है।
पंडित श्री व्यास ने बताया कि भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामना पूरी होती है. शिव सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. भगवान विष्णु का अतिप्रिय वैशाख माह भगवान शिव की पूजा के लिए भी विशेष माना गया है। माना जाता है कि इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने से वह जल्द खुश होकर अपने भक्तों को मनचाहा वर देते है। वैसे तो शिव पूजा सावन और कार्तिक महीने के सोमवार को करना भी विशेष माना गया है लेकिन वैशाख माह के सोमवार में भगवान शिव को प्रसन्न करना काफी आसान माना जाता है।  इस माह में भगवान शिव के ऊपर जलधारा की स्थापना करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। इसके साथ ही विशेष तरह की परेशानियों में भी इस माह में अलग-अलग पूजन विधि की मदद से छुटकारा पाया जा सकता है। समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वैशाख माह में ब्रम्हांड के प्रतीक शिवलिंग पर पानी का कलश या घड़ा स्थापित करना चाहिए, मान्यता है कि ऐसा करने से जिस तरह घड़े से बूंद-बूंद पानी शिवलिंग पर गिरता है, उस हर बूंद के साथ जीवन की समस्याएं भी पानी की तरह बहकर दूर होती जाती हैं। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular