सोयाबीन को एमएसपी में शामिल करने की मांग पर किसानों का कलेक्ट्रेट घेराव, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

0
16

विदिशा।

जिला किसान कांग्रेस के नेतृत्व में शनिवार को बड़ी संख्या में किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने स्पष्ट कहा कि उन्हें भावांतर योजना नहीं, बल्कि सोयाबीन की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने “जय किसान” और “किसान एकता जिंदाबाद” के नारे लगाकर अपनी आवाज बुलंद की। किसान नेताओं का कहना था कि हर वर्ष सोयाबीन की फसल पर किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाता, जिसके चलते वे आर्थिक रूप से लगातार कमजोर होते जा रहे हैं।

किसान कांग्रेस पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सोयाबीन को एमएसपी सूची में शामिल कर उचित दाम नहीं दिए गए, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
अंत में किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि सरकार किसानों के हितों की अनदेखी न करे, अन्यथा आगामी समय में प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here