सोसिस सीजन में पहली बार मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान नहीं दिया आज सूरज निकलेगा, बारिश का अलर्ट नहीं

0
2

भोपाल / आज रविवार है… मौसम केंद्र के मुताबिक रविवार को भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं हैं। ऐसा सीजन में पहली बार हुआ है, जब मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी नहीं किया है। ऐसे में आप छुट्टी का लुत्फ उठा सकते हैं, खुलकर घूम सकते हैं।बीते 24 घंटे में प्रदेश के 10 जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बरसात शिवपुरी जिले के कराहल कस्बे में हुई, जहां 4.5 इंच पानी गिरा। भोपाल में मौसम साफ रहा। धूप निकली, लेकिन तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक बड़ा मानसूनी सिस्टम (लो प्रेशर एरिया) बनने की संभावना है। इसका असर 25 या 26 जुलाई से देखने को मिलेगा। इससे मप्र के कई जिलों में भारी बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है।

25 से प्रदेश में भारी बारिश के आसार, सिस्टम बनेगा
बंगाल की खाड़ी … यहां बन रहा बड़ा सिस्टम
इस सीजन में 6वां मानसूनी सिस्टम 13 जून को अरब सागर में 21 जून, 1 जुलाई, 7 जुलाई व 13 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में बने बड़े सिस्टम ने मप्र में भारी बारिश करवाई। 24 को एक और सिस्टम बन रहा है।
नए सिस्टम का भोपाल में असर कम…
मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह यादव के अनुसार, यह सिस्टम ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ होते हुए मप्र के शहडोल और रीवा संभाग समेत आसपास के हिस्से में पहुंचेगा। इसके चलते पूर्वी मप्र और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है। मानसून की ट्रफ लाइन अभी मप्र की ओर शिफ्ट हो गई है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने के बाद यह ट्रफ लाइन फिर नीचे आएगी, जिससे मप्र में फिर से अच्छी बारिश हो सकती है। इस सिस्टम से भोपाल में मध्यम बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here