सीहोर / के छिदगांव में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात व्यापारी के घर में हुई चोरी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 3 नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। चोरों ने पहले घर के मेन गेट की जाली काटी फिर घर में घुसकर डेढ़ घंटे तक चोरी की। घटना सुबह 4 बजे की है।
इस दौरान उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपए नकद, किराना दुकान से आठ हजार रुपए और 7-8 तेल के पीपे चुराए। इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी और ड्राई फ्रूट्स भी खाए। इसके बाद पांच लाख रुपए की कार लेकर फरार हो गए।
बच्चे पानी पीने उठे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला
व्यापारी कमलेश शर्मा बुधवार रात 10 बजे दुकान बंद कर परिवार के साथ सो गए थे। सुबह 4 बजे बच्चे पानी पीने उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। पड़ोसी की मदद से दरवाजा खुला। बाहर आकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और कार गायब थी।
एक दिन पहले निकाले थे पैसे
कमलेश ने बताया कि एक दिन पहले ही उनके खाते में गेहूं का पैसा आया था। केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) जमा करने के लिए बैंक से पैसे निकालकर शाम को घर लाए थे। उन्हें आशंका है कि चोरों ने पैसे निकालने से घर पहुंचने तक रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन नकाबपोश
कमलेश ने बताया कि घटना के बाद जब उन्होंने घर और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें अज्ञात युवक नजर आए, जिन्होंने अपने चेहरों को कपड़े से ढंक रखा था। वे पूरे घर में करीब डेढ़ घंटे तक रुके और सामान की तलाशी लेते रहे। जिस कमरे में परिवार सो रहा था, उसी कमरे से चोरों ने लगभग तीन लाख रुपए नकद और स्विफ्ट कार की चाबी चुराई। इसके बाद परिवार को कमरे में कैद करके दुकान चले गए।
ज्ञात चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
36 घंटे बाद भी पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। सीहोर से एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घर की जांच की गई। टीआई घनश्याम सिंह दांगी ने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।