जावर। पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान स्कॉर्पियो वाहन पर हुटर, काली फिल्म, मॉडिफाइड नंबर प्लेट सहित अन्य नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की गई। चालक लालसिंह बागवान से मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत 7500 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश और एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी नीता देअरवाल ने बताया कि वाहन से हूटर हटवाया गया।