Drnewsindia.comरिपोर्ट /भैरूंदा, 4 नवंबर |
भैरूंदा में सोमवार दोपहर नीलकमल शिक्षा निकेतन स्कूल, नर्मदा कॉलोनी (नीलकंठ रोड) में एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूल की छुट्टी के ठीक बाद तीसरी कक्षा की छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छुट्टी के समय स्कूल परिसर से बाहर निकलते ही छात्रा अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्ची का नाम अक्षिता राजपूत (10 वर्ष) पिता विक्रम राजपूत, निवासी हाथीघाट बताया गया है। वह नीलकमल शिक्षा निकेतन में कक्षा तीसरी की छात्रा थी। छुट्टी के दौरान अचानक बेहोश होने पर स्कूल स्टाफ ने तुरंत उसे पानी छिड़ककर होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
अक्षिता को तुरंत भैरूंदा सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, जिसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
स्कूल संचालक ने बताई घटना की पूरी जानकारी
स्कूल संचालक जगदीश शर्मा ने बताया कि “शाम करीब 3:50 बजे छुट्टी हुई थी। छात्रा बस में चढ़ने से पहले ही चक्कर खाकर गिर गई। मैंने खुद जाकर उसे उठाया, पानी पिलाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”
इकलौती बेटी थी, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक छात्रा अक्षिता अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्कूल परिसर और हाथीघाट क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे की चर्चा हर ओर है।
पुलिस ने जांच शुरू की
भैरूंदा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
स्थानीय लोगों ने स्कूल में स्वास्थ्य सुविधाओं और प्राथमिक उपचार व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।




