स्कोप स्कूल को मिला मध्य प्रदेश सरकार का “एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2025”

0
11

भोपाल। स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, मिसरोद, भोपाल ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का परचम लहराया है। कौशल विकास एवं इनोवेशन आधारित शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विद्यालय को मध्य प्रदेश शासन द्वारा “एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया।

यह प्रतिष्ठित सम्मान मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री जगदीश देवड़ा द्वारा आयोजित भव्य शासकीय समारोह में विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी को प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार स्कोप स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा, कौशल विकास, नवाचार एवं आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से जोड़ने के निरंतर प्रयासों की सराहना के रूप में दिया गया। विद्यालय ने व्यावहारिक शिक्षा, प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग और तकनीकी समेकन के माध्यम से शिक्षा जगत में एक विशिष्ट पहचान बनाई है।

प्राचार्य का बयान

समारोह के दौरान विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने कहा—

“यह पुरस्कार हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह हमारे समर्पित शिक्षकों, मेहनती विद्यार्थियों और सहयोगी अभिभावकों का सामूहिक परिणाम है। स्कोप स्कूल सदैव कौशल आधारित शिक्षा, नैतिक मूल्यों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह सम्मान हमें और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।”

संस्थागत उपलब्धि

स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी नवीन सोच और उत्कृष्ट परिणामों के लिए जाना जाता है। विद्यालय भविष्य में भी छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करने तथा उन्हें आधुनिक चुनौतियों के लिए तैयार करने के लक्ष्य पर कार्यरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here