स्टेशन पर इंटरसिटी में वृद्धा के गले से चेन झपट रही सरगना सहित गैंग की 3 महिलाएं पकड़ाईं

0
29

ब्यावरा
जीआरपी ब्यावरा के प्रधान आरक्षक व मामले के जांच अधिकारी अजय यादव, रवि परते ने बताया कि, गैंग की मास्टर माइंड भगवती पत्नी अमरसिंह मोगिया 45 साल निवासी सवासरा कालीपीठ है। इसके अलावा प्रेमबाई पत्पी रतनलाल बागड़ी नलखेड़ा आगर 40 साल और सलोनी पुत्री मनोहर 21 साल निवासी मातामंड मोहल्ला ब्यावरा गैंग की सदस्य है। गैंग की मास्टर माइंड सहित तीनों महिलाओं के खिलाफ चेन व मंगलसूत्र स्नैचिंग के पुराने भी दो से तीन और अपराध दर्ज है।
ब्यावरा. रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस में चेन स्नेचिंग की बड़ी घटना सामने आई है। जहां 70 साल की बुजुर्ग महिला के गले से 2 तोला सोने की चेन झपटकर भाग रही गैंग की महिलाओं को जीआरपी ने पकड़ लिया।
गैंग की मास्टर माइंड सहित तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से झपटी गई चेन बरामद कर ली। ब्यावरा जीआरपी के अनुसार, ब्यावरा के मुल्तानपुरा निवासी 70 वर्षीय वृद्धा पुष्पा पत्नी प्रेमनारायण ग ुप्ता कोटा- इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से ब्यावरा से इंदौर जाने के लिए शनिवार सुबह 10.20 बजे स्टेशन पर पहुंची थी। जहां वे ट्रेन में चढ़ रही थी। तभी भीड़ में शामिल चेन व मंगलसूत्र झपटने वाली गैंग की 3 महिलाओं ने उनके गले से तकरीबन 2 लाख रुपए कीमत की 2 तोला सोने की चेन झपट ली और वह भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर धीरे से वहां से भागने लगी।घटना के बाद स्टेशन पर बनी हंगामे की स्थिति के बीच जीआरपी व आरपीएफ जवानों ने तुरंत प्लेटफार्म व परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। गैंग की महिलाएं जिस ऑटो से भागी से उसका पीछा कर तीनों को हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here