स्टॉप डैम पर तीन लोग डूबे सोलमी.कोलार नदी के संगम में नहाने गए पति.पत्नी समेत ढाई साल का बच्चा लापताय रेस्क्यू जारी

0
24


डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम / सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर नहाने गए एक परिवार के तीन सदस्य नाले में बह गए। सोलमी और कोलार नदी के संगम पर बने स्टॉप डैम पर नहाने गए परिवार के सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
पुलिस अधीक्षक एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि रविवार को मालीबायां निवासी मोहम्मद अता उर रहमान (40) पिता कलीम खान, उनकी पत्नी रफत (45) और ढाई वर्षीय बेटा ओरान ग्राम सुरई झोलिया पूरा स्थित स्टॉप डैम पर परिवार के साथ नहाने गए थे। दोपहर करीब 3 बजे अचानक नाले में पानी आने से तीनों बह गए।
दस वर्षीय बच्चा बचा
प्रत्यक्षदर्शी अफजल ने बताया कि इस दौरान परिवार का 10 वर्षीय बच्चा रिवजार बाल-बाल बच गया। उसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि नाला कोलार नदी में मिलता है। पुलिस टीमें दोनों स्थानों पर सर्चिंग कर रही हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here