सीहोर। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने बड़ा जवाब देते हुए मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई, जिसमें बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी गढ़ों को निशाना बनाया गया। भारत के इस साहसिक कदम पर देशभर में खुशी की लहर है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित पार्षदों ने नगर पालिका के सामने जोरदार आतिशबाजी कर मिठाई का वितरण किया।
नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि आज हर हिंदुस्तानी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेवा ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आज आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर उनका खात्मा किया गया है।