स्मार्ट मीटर-वेतन से ज्यादा आ रहा बिजली का बिल, ऐसे में परिवार को क्या खिलाएंगे?

0
21

गुलाबगंज/बिजली कंपनी द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों ने उपभोक्ताओं की नींद उड़ा रखी है। यही वजह है कि जिलेभर में विरोध शुरू हो गया है। गुलाबगंज में दो युवा स्मार्ट मीटर को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे, तो दूसरे दिन पूरे नगर ने इन युवाओं का समर्थन करके बाजार बंद रखा। नटेरन में जेई का पुतला फूंका गया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला मुख्यालय पर नीमताल में भी स्मार्ट मीटरों के पोस्टर की होली जलाई गई और ज्ञापन सौंपा गया। उपभोक्ताओं ने बताया कि जितना उनका वेतन नहीं है, उतना बिल आने लगा है। जब पूरा वेतन बिल भरने में चला जाएगा तो परिवार को क्या खिलाएंगे? जिनके घर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, वे बढ़े हुए बिजली के बिलों को कम करवाने कंपनी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में नागरिकों ने अब सड़कों पर उतरकर आक्रोश जताना शुरू कर दिया है, जिसका सामना बिजली कंपनी के अफसरों को करना पड़ रहा है।
गुलाबगंज में बाजार बंद कर जताया था विरोध रू दो दिन पहले गुलाबगंज में भी बाजार बंद रखकर स्मार्ट मीटर का विरोध जताया गया था। विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं को शहरवासियों से समर्थन मिला और बाजार बंद रखकर विरोध जताया गया था। वहीं शहर में भी जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आधा दिन बाजार बंद रखा गया था।
कंपनी फायदे गिना रही, उपभोक्ता नुकसान बताकर कर रहे मना
जबरन स्मार्ट मीटर लगाया तो करेंगे कानूनी कार्रवाई
नटेरन में कांग्रेस नेता रमेश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने जेई का पुतला जलाया और ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं पर दबाव बनाया या जबरदस्ती लगाया गया, तो उनका सार्वजनिक रूप से विरोध कानूनी कार्रवाई करेंगे। ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाई है। उसमें उपभोक्ता की स्वीकृति की बात कर
कही गई है। रमेश तिवारी ने कहा कि उपभोक्ताओं की लिखित स्वीकृति के बाद ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। जबरन मीटर लगाए गए, तो बिजली कंपनी कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जेई लालाराम खेजरबार का कहना है कि मीटर शासन स्तर से लग रहे हैं। इसमें हम क्या कर सकते हैं। बिल ज्यादा आ रहे हैं, तो दिखवा लेंगे।
उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है ठाकुर
स्मार्ट मीटर के विरोध में पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सुभाष बोहत और उनके साथियों द्वारा जिलेभर में धरने, प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्थानीय गांधी प्रतिमा के बाहर नीमताल में कांग्रेस नेता सुभाष बोहत, पूर्व जनपद अध्यक्ष रणधीर सिंह ठाकुर, प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी अरुण अवस्थी, बंटी सक्सेना ने सैकड़ों लोगों को साथ लेकर स्मार्ट मीटर के पोस्टर्स की होली जलाई। रणधीर सिंह ठाकुर ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटोलिया को ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here