हजारों गौवंश की विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बुझा रहे प्यास

0
31

भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान न हों, इसके लिए शहर में 250 से अधिक टंकियां रखकर

सीहोर
सैकड़ों गोवंश इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान न हों, इसके लिए शहर में 250 से अधिक टंकियां कियां रखकर इन्हें इन्हें हर रोज पानी से भरा जा रहा है। इन टंकियों से गोवंश अपनी प्यास बुझा रहे हैं। यह काम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता कर रहे हैं। इसी तरह टीम संडे का सुकून भी वन्य जीवों के लिए पानी उपलब्ध करा रही है। इसके लिए बिजोरी के जंगल में एक कृत्रिम जलाशय तैयार कर इसे पानी से भरा गया है।
शहर में बड़ी संख्या में गोवंश हैं। इनके लिए इस भीषण गर्मी में पानी नहीं मिल पाता है।
इस समस्या के समाधान के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता आगे आए और अब उन्होंने शहर के सभी क्षेत्रों में पानी की टंकियां रखी हैं। हर रोज टैंकर के माध्यम से इन टंकियों में पानी डाला जाता है जिससे इन गोवंश की प्यास बुझ सके।
अपने स्तर पर करते हैं यह सेवाः कुशवाहाः विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल अपने स्तर पर प्रतिवर्ष गो सेवा अभियान चलाता है।
शहर में इन विचरण करने वाले गोवंश को पानी उपलब्ध करा रहे हैं। शहर में अनेक स्थान पर गलियों में छोटे जलपात्र भी रखे हुए हैं। शहर में इस गोसेवा कार्य व्यवस्था के लिए 25 कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है। बुधवार को जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा, जिला गोसेवा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया, जिला प्रमुख गोरक्षा संवर्धन प्रमुख कैलाश चैहान, नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाहा, नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद हेमंत विश्वकर्मा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख अर्जुन सेन, सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख दीपक कौशल, मंदिर अर्चक प्रमुख सुशील उपाध्याय, नगर सह सुरक्षा प्रमुख भगवान दास कुशवाहा, कुशवाहा, सावन कौशल, कुशवाहा आदि मौजूद थे। राकेश लक्की लुनिया चैराहा, शुगर मिल चैराह क्षेत्र में भरी टंकियां कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लुनिया चैराह्य और शुगर मिल चैराहा क्षेत्र की टंकियों को भरा। जल पात्र भरने के कार्य टैंकर से किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से टंकियों में शुद्ध साफ पानी डाला जाएगा। यह नहीं है कि हर रोज टैंकर से इन टंकियों को पानी से भर दिया जाएगा बल्कि कार्यकर्ता हर रोज इन टंकियों को साफ भी करेंगे। अभी जहां पर भी पानी डाला जाता है वहां पर पहले टंकी को साफ किया जाता है उसके बाद उसमें पानी डाला जा रहा है ताकि साफ पानी मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here