हरदा और सागर BJP कार्यकारिणी घोषित, बीएल संतोष ने भोपाल में की मैराथन बैठक

0
38

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को हरदा और सागर जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष विशेष रूप से भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे 74 बंगला स्थित प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के आवास पर पहुंचे, जहां करीब डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में अहम बैठक हुई। इस चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। बैठक के बाद जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

निगम-मंडलों और संगठन में नियुक्तियों पर फोकस

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के 60 दिन बाद भी हेमंत खंडेलवाल अब तक पूरी प्रदेश कार्यकारिणी घोषित नहीं कर पाए थे और पूर्व अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम के साथ ही काम कर रहे थे। ऐसे में बीएल संतोष ने संगठनात्मक समीकरणों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, निगम-मंडलों में होने वाली आगामी नियुक्तियों पर भी मंथन हुआ।

सोमवार को भी रहेंगे भोपाल में

बीएल संतोष सोमवार को भी भोपाल में ही रहेंगे। वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी पदाधिकारियों और संघ पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि वे संघ कार्यालय समिधा और प्रदेश बीजेपी मुख्यालय भी जाएं।

विधायकों-अधिकारियों के विवाद पर चर्चा

बैठक के दौरान प्रदेश में विधायकों और प्रशासनिक अफसरों के बीच लगातार हो रहे टकराव के मामलों पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, भिंड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह और चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीणा समेत करीब डेढ़ दर्जन विधायकों की नाराज़गी की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here