हरदा में करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर की हुई गिरफ्तारी को लेकर रविवार को जिले के जावर जोड़ पर करणी सेना ने आक्रोशित होकर भोपाल-इंदौर हाईवे की सडक पर आकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान सड़क पर वाहन खड़ा कर खुद करणी सेना के पदाधिकारी, कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगने से आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थीं। सूचना मिलने पर जावर थाने से थाना प्रभारी नीता देअरवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति अनकंट्रोल होता दिखी तो आष्टा से अतिरिक्त पुलिस बुलाना पड़ी। एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी आकाश अमलकर, आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया, तब कही जाकर बड़ी मुश्किल से सड़क से हटे। जानकारी के अनुसार शाम साढ़े चार बजे के करीब आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जावर जोड़ पर एकत्रित हुए। यहां दोनों तरफ की सड़क पर वाहन खड़ा करने के साथ कुछ सड़क पर बैठ गए तो कुछ खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। इससे एक तरफ मेहतवाड़ा और दूसरी तरफ शेकूखेड़ा जोड़ तक छोटे, बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। भीड़ इतनी थी कि जो जहां था वहां से आगे नहीं बढ़ सका।
गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की जल्द रिहाई हो
चक्काजाम के समय करणी सेना एक ही बात कह रही थी कि जीवनसिंह शेरपुर और उनके साथ जो कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए उनकी जल्द रिहाई हो। एसडीएम, एसडीओपी ने उनको समझाया, तब जाकर गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद करणी सेना ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रिहाई की मांग रखी गई। हालांकि पुलिस, प्रशासन ज्यादा सजगता नहीं दिखाता तो यह मामला और बढ़ सकता था। चक्काजाम खुलने के बाद हाईवे सड़क पर थमे वाहनों के पहिए आगे बढ़ सकें, तब कही प्रदेश अध्यक्ष को रिहा करने की मांग
रविवार को हरदा में हुई घटना के विरोध में करणी सेना के आक्रोशित कार्यकर्ताओं को एसडीएम नितिन टाले तथा एसडीओपी आकाश अमलकर ने समझाइश दी। एसडीएम को दिए ज्ञापन में मांग की गई कि हरदा में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर व कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज का विरोध करते हैं। जीवन सिंह को तत्काल रिहा किया जाए व कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए।
जाकर लोगों ने भी राहत की सांस महसूस की।
हरदा में जीवनसिंह शेरपुर की हुई गिरफ्तारी को लेकर करणी सेना ने जावर जोड़ पर चक्काजाम कर दिया था। जिनको समझाइश देकर मामला शांत करा दिया था।
आकाश अमलकर, एसडीओपी
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जावर जोड़ पर चक्काजाम कर दिया था। हालांकि बाद में समझाइश पर मान गए थे। उनकी तरफ से एक ज्ञापन भी दिया गया है।
नितिन टाले, एसडीएम आष्टा