सीहोर / भोपाल-इंदौर हाईवे कोठरी के पास रविवार शाम पांच बजे के करीब एक चार पहिया वाहन चालक से अनियंत्रित होकर पलटते हुए करीब 20 फीट दूर खेत में जा पहुंचा। इससे वाहन में सवार सात लोग घायल हो गए। इनमें तीन बच्चे, दो महिला और दो पुरूष शामिल हैं। सूचना पर पहुंची अमलाहा चैकी पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए आष्टा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जाता है कि हादसा उस समय हुआ जब वाहन में सवार सभी लोग रतलाम से भोपाल में आयोजित एक मकान उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसमें वाहन भी पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस के अनुसार बद्रीप्रसाद परमार 55, रेशमबाई परमार 58, अर्जित परमार 10, भोपाल परमार 6 सहित तीन अन्य लोग चार पहिया वाहन में सवार होकर रतलाम से भोपाल कार्यक्रम में जाने निकले थे। बताया जाता है कि कोठरी के पास स्थित एक ढाबे के समीप चालक का संतुलन बिगडते से वाहन अनियंत्रित हुआ और वह पलटते हुए सीधे खेत में जा पहुंचा। इससे वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई थीं।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलते ही तुरंत अमलाहा चैकी से पुलिस अमला पहुंचा। चैकी के आरक्षक संजय चंद्रवंशी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के समय लोगों की सड़क पर काफी भीड़ भी लग गई थी। इससे कुछ देर भोपाल-इंदौर हाईवे पर आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे दूसरे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने सड़क से भीड़ को भी अलग कर आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया।