नरसिंहगढ़ / दूल्हे की कार और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत, दूल्हे को मामूली चोट, विवाद में मजदूर को चालक समझकर पीटा, बारातियों ने किया चक्काजाम
विवाह सम्मेलन में शामिल होने जा रहे दूल्हे की कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। हालांकि ऐन वक्त पर एयरबैग खुल जाने से दूल्हे को मामूली चोट आई। लेकिन इस दौरान हुए विवाद में एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बोड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बुधवार सुबह करीब 11रू30 बजे मंडावर से दो किलोमीटर दूर नरसिंहगढ़ रोड पर ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई। कार में शाजापुर जिले के मोलटा गांव से आ रही बारात सवार थी। यह बारात नरसिंहगढ़ के पास ग्राम भवानीपुरा में दांगी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में जा रही थी। हादसे में कार सवार दूल्ह्य अभिषेक दांगी घायल हुआ। कार का एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया। दूल्हे को मामूली चोटें आईं।
घटना के बाद दूल्हे को दूसरे नरसिंहगढ़ के हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के बाद दूल्हा सम्मेलन स्थल पर पहुंचा। इसी दौरान बारात में शामिल कुछ लोग आक्रोशित हो गए। कुछ ने ट्रैक्टर को जलाने की कोशिश की। कुछ ने बीच सड़क पर कार खड़ी कर चक्काजाम कर दिया। करीब 30 मिनट तक दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। कई बरातें भी जाम में ने फंसी रहीं। इसी दौरान कुछ लोगों पास के ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूर दीपक भिलाला को ट्रैक्टर चालक समझ लिया। उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया। उसके सिर में 12 टांक आए। उसे बोड़ा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर बोड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा, बीट प्रभारी मांगीलाल लाल शिवहरे और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।