101 वाहनों के लिए 200 से ज्यादा बोलीदारों ने लगाई बोली

0
18

भोपाल / थाना कोहेफिजा में धारा 25 पुलिस एक्ट में लावारिस जब्तशुदा 101 संपत्तियों का निराकरण किया गया। इससे शासन को 7 लाख 71 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। वाहनों की नीलामी के लिए थाना प्रांगण में खुली बोली लगाई गई।
इसके लिए करीब 200 बोलीदार पहुंचे और निर्धारित तरीके से नियमानुसार बोली लगाई। इससे थाने में वर्षों से रखे 101 नग वाहन की नीलामी की गई। नीलाम किए गए जब्तशुदा वाहनों में से 99 बाइक और 2 चार पहिया वाहन शामिल थे। नीलामी प्रक्रिया प्रधान आरक्षक आशीष कुमार श्रीवास थाना अयोध्या नगर, थाना कोहेफिजा के माल खाना में एएसआइ संतोष चैधरी, एचसीएम लाल सिंह ने पूरी कराई। बता दें कि ऑपरेशन क्लीन आउट के तहत जोन-3 के सभी थानों में संपत्ति के निराकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है।थाना प्रांगण में धूल मिट्टी के कारण यहां रखे वाहन अपनी उपयोगिता खोते जा रहे थे।
लम्बे समय से खड़े वाहनों की नीलामी प्रक्रिया से थाना प्रांगण साफ-सुथरा हो गया है। यह पूरी प्रक्रिया पुलिस उपायुक्त जोन- 3 रियाज इकबाल के नेतृत्व में कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here