0
15

भोपाल: आईसेक्ट की कौशल विकास और पुस्तक यात्रा शुरू, लाखों युवाओं तक पहुंचेगा प्रशिक्षण और ज्ञान

भोपाल। देश की अग्रणी संस्था आईसेक्ट ने 6 अक्टूबर 2025 से कौशल विकास यात्रा 2025 और विश्वरंग पुस्तक यात्रा 2025 की शुरुआत की है। यह यात्रा 20 राज्यों के 300 जिलों के 500 से अधिक स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंचेगी और लाखों विद्यार्थियों, युवाओं एवं शिक्षकों को कौशल विकास और नवीनतम तकनीकों से परिचित कराएगी।

विश्वरंग पुस्तक यात्रा के माध्यम से शहरों और ग्रामीण अंचलों में पुस्तकों से जुड़ाव बढ़ाने और पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है।

आईसेक्ट समूह के चेयरमैन और विश्वरंग के निदेशक श्री संतोष चौबे ने कहा कि कौशल विकास वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। यह कौशल विकास यात्रा समूह द्वारा आयोजित 12वें संस्करण की यात्रा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष यात्रा कौशल विकास और पुस्तक संस्कृति दोनों को जोड़ते हुए 8 रूट पर निकलेंगी और मध्यप्रदेश के 55 जिलों तक पहुंचेगी।

कौशल रथ और फ्यूचर स्किल्स पर विशेष ध्यान
स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने बताया कि आईसेक्ट समूह द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए कौशल रथ के माध्यम से यह अभियान गांव और शहर तक पहुंचेगा। इस वर्ष यात्रा का मुख्य आकर्षण एआई लिटरेसी मिशन है। रथों में एआई, एआर/वीआर जैसी भविष्य की तकनीकों से संबंधित सामग्री, जानकारी और प्रशिक्षण मॉड्यूल उपलब्ध होंगे।

यात्रा के दौरान विद्यार्थियों और युवाओं के लिए निःशुल्क सेमिनार, कार्यशालाएँ, करियर काउंसलिंग सत्र और तकनीकी प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी।

मुख्य अतिथियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा और आईसेक्ट नेटवर्क हेड राजेश पांडा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यात्रा का उद्देश्य और लाभ
आईसेक्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्किल नॉलेज प्रोवाइडर्स (SKPs) को फ्यूचर स्किल्स में प्रशिक्षित करना, समुदायों को निःशुल्क सेमिनार और कार्यशालाओं के माध्यम से जोड़ना और स्कूल-कॉलेज नेटवर्क को मजबूत करना है।

यात्रा के दौरान आईसेक्ट-एनएसडीसी साझेदारी में संचालित 250 से अधिक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस की जानकारी दी जाएगी। इन कोर्सेस में कंप्यूटर, आईटी, फ्यूचर स्किल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, बैंकिंग और फाइनेंस, शिक्षक प्रशिक्षण, कृषि आधारित पाठ्यक्रम तथा रिटेल जैसे रोजगारोन्मुख विषय शामिल हैं।

शहर में अतिरिक्त प्रशिक्षण और मार्गदर्शन
यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को एआई, कौशल विकास और करियर अवसरों के बारे में मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा, शहर के विभिन्न आईसेक्ट केंद्रों में एक सप्ताह तक निःशुल्क सेमिनार और ऑन-द-स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा, ताकि यात्रा में उपस्थित न हो सकने वाले छात्र और युवा भी इसका लाभ ले सकें।


फोटो सुझाव:

  • कौशल रथ और पुस्तक यात्रा के स्टाल।
  • विद्यार्थी और युवा कार्यशालाओं में भाग लेते हुए।
  • आईसेक्ट प्रमुख अतिथियों के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन।

अगर आप चाहें तो मैं इसे 450–500 शब्दों में और अधिक आकर्षक वेब स्टाइल हेडिंग्स, बुलेट्स और इंटरएक्टिव कॉल-टू-एक्शन के साथ तैयार कर दूँ, ताकि वेबसाइट पर विज़ुअल और रीडेबिलिटी दोनों बढ़ जाए।

क्या मैं ऐसा कर दूँ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here