4 लेन केवल सड़क नहीं सीहोर की प्रगति का रोड मैप है-नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

0
6
गर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने मंगलवार को शहर के कोतवाली चैराहे से भोपाल नाके तक बनाए जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया।

drnewsindia.com सीहोर /सड़क चैड़ीकरण व निर्माण कार्य में बाधा बन रही संपत्तियों को तोड़ने की तैयारी अंतिम चरण में है। जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रवासियों को कम नुकसान हो इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने मंगलवार को शहर के कोतवाली चैराहे से भोपाल नाके तक बनाए जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर पार्षदों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे।
इस मौके पर जाम से राहत के लिए इस रोड का निर्माण शीघ्र किया जा रहा है। यह केवल सड़क नहीं सीहोर की प्रगति का रोड मैप है। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की समीक्षा की साथ ही नागरिकों का कम से कम नुकसान हेतु संबंध अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अभी 9 मीटर चैड़ी सड़क है। इस सड़क के दोनों तरफ मकान और दुकानें आ जाने से कई जगह तो इसकी स्थिति काफी खराब है। इस सड़क को भी अतिक्रमण ने संकरा कर दिया है। चैड़ा बनवाया जाएगा ताकि टू-लेन हो सके। वही शहरवासियों का कहना है कि शहर में अनेक स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने सड़कों को सकरा कर दिया है। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण पसरा होने से आपात स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तक नहीं निकल पाती। जनहित को ध्यान में रखते हुए यहां से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर का कहना है कि क्षेत्रवासियों को कम से कम नुकसान हो इस तरह की कार्रवाई हो और शहर को सुंदर और व्यवस्थित किया जाए सकें।
शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग भोपाल नाका से कोतवाली चैराहा तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका इस परियोजना पर 5 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here